In view of the havoc of Corona in the country, the Central Government has given many reliefs to its millions of employees. On Thursday, a new memorandum has been issued by the central government in which employees are given many relaxation in the rules of attendance. Many types of employees have also been given the facility of Work from Home (WFH). The circular states that the disabled and pregnant women employees will not need to come to the office and they will be able to take advantage of the work from home facility.
देश में कोरोना के कहर को देखते हुए केंद्र सरकार ने अपने लाखों कर्मचारियों को कई राहतें दी हैं. गुरुवार को केंद्र सरकार की तरफ से एक नया मेमोरेंडम जारी किया गया है जिसमें कर्मचारियों को उपस्थिति के नियमों में कई छूट दी गई हैं. कई तरह के कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम (WFH) की सुविधा भी दी गई है. सर्कुलर में कहा गया है कि दिव्यांगों और गर्भवती महिला कर्मचारियों को ऑफिस आने की जरूरत नहीं होगी और वे वर्क फ्रॉम होम सुविधा का लाभ उठा सकेंगे
#Coronavirus #CentralGovt. #WorkFromHome